रायपुर। राजनांदगांव पुलिस भर्ती को रद्द करने के बाद, गृह मंत्री विजय शर्मा ने अन्य स्थानों पर हो रही पुलिस भर्ती प्रक्रियाओं की भी जांच की बात कही है। शर्मा ने कांग्रेस के आक्रामक हमलों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी भर्ती प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही पीएससी और शराब घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
विजय शर्मा ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में कहा कि हर भर्ती की शुद्धिकरण प्रक्रिया पूरी तरह से की जाएगी और सभी अभ्यर्थियों की चयन क्षमता के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो वहां भी जांच की जाएगी और सुधार किया जाएगा।
पंचायत चुनावों के बारे में विजय शर्मा ने कहा कि चुनाव निर्धारित समय से पहले होंगे और चुनाव आयोग इसकी घोषणा करेगा। सरकार पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुटी है और उम्मीद जताई है कि चुनाव परीक्षा से पहले हो जाएंगे। प्रदेश में अपराध की स्थिति पर विजय शर्मा ने कहा कि पूरी स्थिति को लेकर एक माहौल खड़ा किया गया है, जिससे लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। हालांकि, प्रदेश के अपराध के आंकड़ों में कोई विशेष फर्क नहीं आया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2024 में नक्सलियों ने लगभग 80 हत्याएं की हैं।