राजनंदगांव। जिले के भवरमरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में भगवत सिंह (40), उनकी पत्नी तनु सिंह (35), और उनकी 2 साल की बेटी भावीया सिंह की जान चली गई।
घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भवरमरा गांव में हुई, जहां स्थानीय निवासी भगवत सिंह अपनी किराना दुकान चलाते थे, और उनकी पत्नी तनु गृहणी थीं। परिवार के तीनों सदस्य की जली हुई लाशें घर में पाई गईं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह भयंकर हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, और यह साफ किया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हादसा हुआ या कोई और कारण था। जांच पूरी होने तक इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में शोक की लहर है, और परिवार की असामयिक मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है, और इस घटना के कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।