दुर्ग। जिले के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में क्रिसमस की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक उपेंद्र तिवारी की मौत हो गई। उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और बुधवार रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे। घटना उस समय घटी जब उनकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, उपेंद्र तिवारी बाइक (CG 07 AW 2208) से मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर हरि नगर जा रहे थे। जैसे ही वह क्रिश 2 होटल के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद वह नाली में गिर गए और उनका सिर फट गया। घटना की सूचना मिलते ही सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। इसके साथ ही 112 और 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। गंभीर हालत में उपेंद्र तिवारी को तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने जानकारी दी कि हादसा रात के समय हुआ और अभी मामले की जांच जारी है।