रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय घटी जब सारंगढ़ जिला के उच्चभिट्टी गांव के निवासी प्रेम दास और उसके साथी मनहरण बाइक से रायगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तेतला गांव के पास दोनों बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रेम दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मनहरण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी। बाद में दोनों को पुसौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायल युवक के शरीर में कई जगह चोटें आई हैं और उसका पैर भी टूट गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।