बिलासपुर। प्रदेश में डिजिटल ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और ठग अब लोगों को सरकारी अफसर बनकर धोखा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक शातिर गिरोह ने छात्रा को ड्रग्स तस्करी में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की ठगी की।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी 24 वर्षीय एक छात्रा को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उसे बताया गया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके ड्रग्स की तस्करी करने वालों को पकड़ा गया है और उसके खाते से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। कॉल करने वालों ने दावा किया कि सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच कर रहे हैं। ठगों ने छात्रा को गिरफ्तारी और जांच के फर्जी दस्तावेज भेजे और वीडियो कॉल पर भी बात की। इस सब से डरकर छात्रा ने ठगों से अपने बैंक डिटेल्स शेयर किए और किसी को भी जानकारी देने पर जेल भेजने की धमकी दी गई। फिर ठगों ने छात्रा से 10 लाख रुपये की मांग की। डरी-सहमी छात्रा ने रिश्तेदारों और परिजनों से पैसों की व्यवस्था की और ठगों के बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद भी ठगों ने छात्रा से और पैसे की मांग की। जब छात्रा ने और पैसे के लिए अपने परिचित से बात की, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने सायबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।