रायपुर। राजधानी में एक दवा कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने दवा कारोबारी को हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड कंपनी के नाम से मेल ऑर्डर भेजकर दवाइयां सप्लाई करने का झांसा दिया। ठगों के झांसे में आकर कारोबारी ने करीब 7.88 लाख रुपये ऑनलाइन पेमेंट कर दवाइयां ऑर्डर की थीं, लेकिन दवाइयां डिलीवर नहीं हुईं।
पीड़ित दवा कारोबारी, कमलजीत बग्गा, ने जब हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स कंपनी से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि यह एक धोखाधड़ी थी। इसके बाद, उन्होंने देवेंद्र नगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए ठगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।