रायपुर। आज बस्तर संभाग के कोण्डागांव की जुडो खिलाड़ी हेमबती नाग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर हेमबती की सराहना की और उन्हें शाबाशी दी। मुख्यमंत्री ने लिखा, “शाबाश बिटिया! राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी, कोण्डागांव की बिटिया हेमबती नाग को आज माननीय राष्ट्रपति द्वारा ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024’ से सम्मानित किया जाना समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।”
सीएम साय ने हेमबती की कठिन मेहनत और संघर्ष की सराहना की, जिनकी वजह से उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, और कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।” हेमबती की सफलता प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
इसके अलावा, हेमबती ने 12 से 15 दिसंबर तक त्रिपुरा के अगरतला में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। इसके अलावा, पंजाब के लुधियाना में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने हेमबती का अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।