जगदलपुर। नगर और अंचल में मसीही समाज के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया। जगदलपुर के चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिसकोपल लाल चर्च के क्रिसमस के कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। लाल चर्च मसीह समाज के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने बताया कि लाल चर्च की साज सज्जा में एक माह से लगातार सोशल कमेटी के सदस्य दिन रात लगे हुए थे। क्रिसमस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम हुए। मसीह गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इंटर डिनॉमिनेशन क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। 24 दिसंबर की रात चर्च में महिला समिति द्वारा सितारों के पीछे नाटक का मंचन किया गया। नाटक बड़ा ही आकर्षक रहा। जिसमें ज्योति आराधना भी शामिल थी। यह प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी किया गया। सितारे के पीछे ड्रामा की डायरेक्टर अल्पना जॉन थी। क्रिसमस के दिन लांचर के प्रमुख वक्ता बिशप डॉ. एस सुना थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यीशु मसीह पापियों के उद्धार के लिए इस संसार में आए। हमें प्रभु के नियमों और वचनों के अनुसार चलना चाहिए। छत्तीसगढ़ के अमन चैन के लिए भी दुआ मांगी गई। अब क्रिसमस के बाद भी चर्च के अनेक कार्यक्रम जो नए साल के आगमन तक होंगे, का आगाज कर दिया गया है। विभिन्न चर्चो के लोगों ने क्रिकेट में मैच में भाग लेकर मसीह एकता का परिचय दिया। अभी क्रिकेट का फाइनल होना शेष है। विभिन्न क्षेत्रों में लालचर्च के सदस्यों की केरोल टीम लगातार पहुंचती रही। सभी ने अपना अपना दायित्व बखूबी निभाया और प्रभु के जन्म के संदेश को चर्च सदस्यों के तक पहुंचाया। 24 तारीख को प्रभु के जन्म की सूचना देने के लिए देर रात तक लगे रहे। क्रिसमस के दिन चर्च में आराधना 9 बजे प्रारंभ हुई। क्रिसमस आराधना का संचालन रेव्ह लॉरेंस दास ने किया। उक्त जानकारी लाल चर्च मसीह समाज के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने दी।