रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एडवांस पेमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद एक ड्राइवर ने हार्डवेयर कारोबारी की लक्जरी BMW कार को आग के हवाले कर दिया। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी में घटी, और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
क्या है मामला?
हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल और उनके ड्राइवर सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी के बीच एडवांस पेमेंट को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद, आरोपी ड्राइवर अपने तीन साथियों के साथ कारोबारी की दुकान पहुंचा और वहां उनके बेटे के साथ मारपीट की। घटना के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ाकर मौके से फरार हो गया।
देर रात आरोपी ड्राइवर ने कारोबारी के घर के बाहर खड़ी BMW कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया।
पुलिस का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लखन पटले ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी के खिलाफ आजाद चौक थाना में मामला दर्ज किया गया है, और उसकी तलाश जारी है। आनंद गोयल ने बताया कि ड्राइवर रोजेस पहले भी अनुशासनहीनता के लिए चर्चा में रहा है। यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए सदमे का कारण बनी है, बल्कि आसपास के लोगों में भी डर का माहौल पैदा कर गई है। गंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।