भिलाई नगर। राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर, जो कि चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, सांसद दुर्ग विजय बघेल ने डॉ. शशि भूषण शर्मा और डॉ. समिधा पांडे द्वारा लिखित पुस्तक “कृषि विज्ञान” का विमोचन किया। इस अवसर पर सांसद श्री बघेल ने कहा कि इस पुस्तक में कृषि विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों की तथ्यात्मक जानकारी दी गई है, जो हायर सेकेंडरी स्तर और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ाने में मदद करेगी और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि ज्ञान की अत्यधिक आवश्यकता है।
पुस्तक के लेखक डॉ. शशि भूषण शर्मा, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानोद में कृषि के व्याख्याता हैं, ने कृषि संकाय के विद्यार्थियों को PAT (प्रवेश परीक्षा) की तैयारी करवाई है और कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। डॉ. शर्मा के शोध पर आधारित आलेख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
पुस्तक की सह लेखिका डॉ. समिधा पांडे, जो वर्तमान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, ने भी कृषि संकाय में नवाचारों के साथ शिक्षा प्रदान की है। उन्होंने अपने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में भी शिक्षण कार्य किया है और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी रही हैं।
पुस्तक के विमोचन के मौके पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी हरि सिंह चतुर्वेदी, रवि सिंह, राज्य कर्मचारी संघ के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत, सचिव प्रमोद श्रीवास्तव, संरक्षक सदस्य टी. आर. साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानोद के प्राचार्य अनिल गजपाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लेखकों ने बताया कि यह पुस्तक कृषि विज्ञान की विभिन्न परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और जल्द ही इसका आगामी भाग भी प्रकाशित किया जाएगा।