माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, हथियार बनाने की सामग्री बरामद

बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने कोमटपल्ली के जंगलों से माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना तर्रेम क्षेत्र के वाटेवागु में नवीन कैंप की स्थापना के बाद की गई।

डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली जंगलों की ओर सर्चिंग के दौरान माओवादियों के डंप को उजागर किया। जवानों ने बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए गैस वेल्डिंग मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेल्डिंग में उपयोग होने वाले पाउडर, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, स्टील कंटेनर, कमर्शियल मोटर, ब्लोवर (धौकनी मशीन), वेल्डिंग राड, लोहे की रॉड, खाली मैग्जीन, इलेक्ट्रिक स्विच, रायफल सिलिंग और पोच समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए।

सुरक्षा बलों द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद इलाके में गश्त और सर्चिंग अभियान लगातार जारी है। माओवादियों द्वारा इन उपकरणों का उपयोग अपनी हथियार निर्माण प्रक्रिया में किया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *