एक्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स को मोरल सपोर्ट देने मुहिम

0  स्कूलों में होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजन 
0 अपार आईडी पंजीयन में प्रगति लाने दिए गए निर्देश 
जगदलपुर। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, यू-डाईस, अपार आईडी, कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजन की तैयारी, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की प्रि-बोर्ड परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा के परिणामों पर चर्चा, अप्रवेशी बच्चों के सर्वे कार्यक्रम की योजना, वीर बाल दिवस कार्यक्रम की तैयारी एवं इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव संस्था की बैठक का आयोजन कलेक्टर हरिस एस. और सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई के मार्गशदर्शन में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए।
भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर शैक्षणिक संस्थानों में निर्धारित तिथि अनुसार कार्यक्रम का आयोजन करने, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन करने, यू-डाईस में समय-सीमा में एन्ट्री करने, अपार आईडी पंजीयन में अद्यतन प्रगति लाने सहित शत-प्रतिशत एंट्री करने, कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से विशिष्ट कार्यक्रम संचालित करने, कक्षा दसवीं बारहवीं की प्रि-बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं अप्रवेशी बच्चों के सर्वे कार्यक्रम को तेजी से करने एवं अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का आयोजन करने कहा गया, जिसका थीम ”वीरता” पर होगा। इसका अर्थ है बच्चों द्वारा प्रदर्शित साहस, दयालुता और लचीलापन लाना। इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव संस्था द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समुदाय के साथ मिलकर बच्चों को दक्षता आधारित सीख प्रक्रिया सीखने पर सहयोग प्रदान करने पर भी चर्चा कर निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा और डाईट बस्तर के प्राचार्य, सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *