0 मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के निवास भी गए सांसद
डौंडीलोहारा। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग डौंडीलोहारा पहुंचे। पुराना बस स्टैंड में जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शुक्ला व नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। सांसद ने सर्वप्रथम नगर के पुराना बस स्टैंड में स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद गायत्री परिवार के जारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सांसद श्री नाग ने संबलपुर रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, देवेंद्र जायसवाल,मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, विवेक वैष्णव, सुरेश देशमुख, रवि जैन, इकबाल अरोरा, पोषण बनपेला, दिनेश्वर बघेल, हेमलाल देहला, दुष्यंत गिरी, धीरेंद्र टांक, दीपक थवानी, सुभद्रा टांडेकर, लता गुप्ता, दसोदा भूआर्य, नेहा उपाध्याय, पूर्णिमा चक्रधारी, जयलाल मालेकर, डोमेंद्र देशमुख, जीवराखन कौमार्य, दिलीप बाफना, पदम संचेती, मोहन निषाद, आरती संचेती, रीना कोटेन, चंचल टेमरे, सरस्वती बाई, राहुल सांखला,भूषण साहू, दिलीप कोसमा, नीलकमल साहू, सूर्यकांत कौशिक, प्रिंस शर्मा, डेविड साहू, हेमंत कुमार, निरंजन पटौदी, पूनम जैन सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
मिले शोक संतृप्त परिजनों से
हाल ही में जनपद सदस्य शकुन देव प्रसाद साहू के बड़े पुत्र के निधन पर सांसद ने शोक संतप्त परिजनों से उनके घर पहुंचकर मुलाक़ात की। सांसद श्री नाग ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सांसद भोजराज नाग नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के घर भी पहुंचे। उन्होंने एक महिला को डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। मंडल अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया तथा पैर छूकर आशीर्वाद लिया।