सनी लियोनी` भी ले रही है महतारी वंदन योजना का लाभ!

0 बस्तर जिले के तालुर से सामने आई बड़ी गड़बड़ी

0  कार्यकर्ता और एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर जिले में अकेले एक कांग्रेस नेता के परिवार की तीन महिलाएं ही नहीं बल्कि सनी लियोनी भी महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है। सनी लियोनी तो एक फिल्म एक्ट्रेस है और वह रोज अपने डॉगी को एक हजार रुपए के बिस्किट ही खिला देती होगी, फिर उन्हें महतारी वंदन योजना के एक हजाए रुपए प्रति माह लेने की जरूरत क्यों पड़ गई। खबर पढ़कर आप चौंक जाएंगे।
दरअसल मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना के ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न कार्यकर्ता और व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी किए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए मिलने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है गहराई से जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा इस संबंध में जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।महतारी वंदन योजना 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए की सहायता प्रदान करना है। हर महीने 1,000 की सहायता राशि, राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। केवल पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है जो छत्तीसगढ़ की निवासी, आयु 21 वर्ष या अधिक, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *