0 नेशनल रग्बी प्रतियोगिता में दिखाएंगे बस्तर का दम
जगदलपुर। बिहार के पटना में 24 व 25 दिसंबर को रग्बी स्कूल गेम फेडरेशन द्वारा आयोजित 8वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाट लोहांगा के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
प्रतियोगिता में भाग लेने ये खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। छत्तीसगढ़ रग्बी टीम में शामिल 24 खिलाड़ियों में बस्तर के आठ खिलाड़ी हैं। बस्तर जिले से बालक वर्ग में 6 खिलाड़ियों एवं बालिका वर्ग में दो खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ टीम में हुआ है। इन खिलाड़ियों में विभीषण कुमार, रोशन कुमार, सोनू सिंह, योगेश मौर्य, टीकम कुमार, राजेश कुमार और बालिका वर्ग में नरगिस एवं उनिका शामिल हैं। व्यायाम शिक्षक मोहम्मद साहिब के मार्गदर्शन में घाटलोहंगा के मैदान पर लगातार अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने इस वर्ष तीनों ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर जिले का नाम रोशन किया है और कई खिलाड़ियों का चयन इसी विद्यालय से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया हुआ है। बालक वर्ग एवं बालिका टीम ने 14 वर्ष रग्बी टीम में प्रथम, 17 वर्ष बालक रग्बी टीम में प्रथम एवं 19 वर्ष बालक रग्बी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि से विद्यालय के प्रचार्य एवं समस्त स्टाफ प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।