महतारी वंदन योजना का लाभ लेने अपने परिवार की कुंआरी लड़की को विवाहित बता दिया कांग्रेस नेता ने!


0 कांग्रेस नेता के परिवार की तीन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ 
0 विधायक प्रतिनिधि भी है टलनार का यह नेता 
(अर्जुन झा) बकावंड। महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लंबे समय से शोर मचाते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि राज्य कि अधिकांश महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर बकावंड विकासखंड में एक ऐसा कांग्रेस नेता भी है जो अपने परिवार की एक कुंआरी लड़की को विवाहित बताकर उसे योजना का लाभ दिला रहा है। यही नहीं, इस नेता के परिवार की तीन महिलाएं योजना का लाभ उठा रही हैं। गांव में यह मामला तूल पकड़ चुका है और मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है।
यह सनसनीखेज मामला बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत टलनार का। गांव के उप सरपंच तेनसिंह सेठिया, गंगाराम कश्यप, लंबूधर पटेल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि टलनार निवासी कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती ने अपने परिवार की महिलाओं और युवतियों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए मुफ्त में पाने के लोभ में यह नेता इतना नीचे गिर गया कि उसने अपने परिवार की एक कुंआरी लड़की को शादी शुदा बताकर योजना का लाभ दिलवा दिया है। योजना का बेजा लाभ लेने के लिए इस नेता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धोखे में रखकर फार्म भरवा लिए। यह भी बताया गया है कि इस कांग्रेस नेता के परिवार की तीन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इन महिलाओं में बुधमनी पति लखमू राम बघेल महतारी वंदन योजना पंजीयन क्रमांक 006073739, पार्वती पति पदम पंजीयन क्रमांक 006076077 और कलावती पति कुरसो पंजीयन क्रमांक 6081187 शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि ये तीनों महिलाएं विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता जानकी राम भारती के परिवार की हैं और उनके फर्जी दस्तावेज पेश कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। उप सरपंच और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम बकावंड से कर मामले की जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *