0 उमा गुप्ता मातृ शक्ति विभाग संयोजिका बनी
0 बस्तर जिले में विश्व हिंदू परिषद के नए दायित्व
जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे ने अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान गुरुवार को जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक ली। नए दायित्वों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह नए पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए हिंदू धर्म की रक्षा व सेवा के लिए अपने को समर्पित करते हुए कार्य करते रहेंगे।
विभूति भूषण पांडे ने नए दायित्वों की घोषणा की जो इस प्रकार हैं। जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन देवांगन, विशेष संपर्क प्रमुख योगेंद्र कौशिक, जिला संयोजक बजरंग दल नरेश कोरी, मातृशक्ति विभाग संयोजिका उमा गुप्ता को बनाया गया। सुबह 11 बजे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे व पूजा अर्चना कर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का आभार जताया व विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों पर चलते हुए हिंदू धर्म की रक्षा व सेवा के लिए समर्पित रहकर कार्य करने का वचन दिया। इस अवसर पर विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, सर्व आदिवासी समाज से राजाराम तोड़ेम, दशरथ कश्यप, परिषद के जिला मंत्री अमन शर्मा, प्रेम चालकी, जागेश्वर साहू, सनी रैली, भवानी सिंह चौहान, सुरेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी, मातृ शक्ति से हेमा गुरुवारा, प्रज्ञा आचार्य व अन्य उपस्थित रहे