0 बाजार शेड निर्माण में हो रही है जमकर गड़बड़ी
(अर्जुन झा) बकावडं। विकासखंड बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बजावंड में सरकारी योजनाओं का बाजा बजाया जा रहा है, सरकारी धन की लूट मचा दी गई है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को तिलांजलि देकर रकम की बंदरबांट की जा रही है। अधिकारियों की आंखों के सामने भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। अधिकारी मुंह मोड़े बैठे हैं।
बजावंड ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कमीशन के पीछे ठेकेदार माध्यम से घटिया स्तर का बाजार शेड निर्माण करवा रहे हैं।डीएमएफटी मद से बजावंड ग्राम पंचायत में बाजार शेड निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि की बंदरबांट कर ली गई है। बकावड ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बजावंड में बाजार शेड निर्माण के लिए जिला खनिज निधि न्यास से दो बराबर किश्तों में कुल 37 लख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके निर्माण की गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सरपंच और सचिव ने स्थानीय मजदूरों और राजमिस्त्रियों को सीधे काम न देकर पूरे निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार संदीप यदु ठेकेदार को दे रखी है।ठेकेदार भी स्थानीय मजदूरों को काम पर नहीं रख रहा है।जो मजदूर लगाए भी गए, उन्हें बहुत ही कम मजदूरी दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से शेड ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगा। शेड के कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने की संभावना है। ऐसे में भविष्य में गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है। ग्रामीण का आरोप है कि बजावंड के सरपंच सचिव कमीशनखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ठेकेदार के माध्यम से घटिया शेड निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार संदीप यदु द्वारा टेंडर लेकर बाजार शेड 1 वर्ष से अधूरा छोड़कर अपने मनमर्जी का काम कराया जा रहा है। घटिया स्तर की सीमेंट ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लेटफार्म में व नीचे ग्राहकों के चलने के लिए छोड़ी गई जगह पर मुरूम की जगह मिट्टी डाल दी गई है। प्लेटफार्म की क्यूरिंग तक नहीं की गई है। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आज तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस विषय पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी का कहना है कि बाजार शेड के प्लेटफार्म में मुरूम की जगह में मिट्टी डाली गई है, तो उसे खाली करा दिया जाएगा आगे हम लोग जाकर भी देखेंगे ।
वर्सन
करेंगे कड़ी कार्रवाई
बाजार शेड का निर्माण अगर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से नहीं कराया जा रहा है, तो जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-एसएस मंडावी,
सीईओ, जनपद पंचायत बकावंड