मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘कम-अप-2024’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के युवा अर्पित श्रीवास्तव को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सियोल, दक्षिण कोरिया में आयोजित ‘कम-अप-2024’ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रदेश के युवा अर्पित श्रीवास्तव को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को प्रदेश की स्टार्ट-अप नीति की सफलता के रूप में देखा और कहा कि इससे प्रदेश के अन्य युवा प्रेरित होंगे।

कृप्टन एआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत अर्पित श्रीवास्तव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, और सियोल में हुए इस आयोजन में एआई के क्षेत्र में विभिन्न भविष्यवाणियों और संभावनाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में प्रदेश के युवाओं का योगदान प्रदेश की विकासशील स्टार्ट-अप नीति की प्रमाणिकता को दर्शाता है।

11 और 12 दिसंबर को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत से 6 स्टार्ट-अप चयनित हुए थे, जिनमें कृप्टन एआई का नाम भी शामिल था। अर्पित श्रीवास्तव के साथ इस आयोजन में भूमिका वल्लभदास, अभय अठया और पार्थ राठौड़ ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, दक्षिण कोरिया और यूएई की स्टार्ट-अप मिनिस्टर से भी युवा प्रतिनिधियों का संवाद हुआ। सियोल में आयोजित इस आयोजन में एआई के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की गई, और मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार की गई कृप्टन एआई टेक्नोलॉजीजकी उन्नत एआई प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

दक्षिण कोरिया की लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओ यंग-जू और संयुक्त अरब अमीरात की राज्य मंत्री (उद्यमिता) एच.ई. आलिया बिंत अब्दुल्ला अल माज़रुई जैसी महत्वपूर्ण हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एआई के भविष्य, संभावनाओं, और वैश्विक सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *