रायपुर। कबीरधाम जिले के शासकीय हाई स्कूल, मोतिमपुर के छात्रों ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें उन्हें राज्य की विधायी प्रक्रिया और संसदीय कार्यवाही को नजदीक से देखने का अवसर मिला। इस दौरान बच्चों ने रीजनल साइंस सेंटर का भी भ्रमण किया, जहां उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
भ्रमण के दौरान छात्रों की मुलाकात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी हुई। श्री शर्मा ने बच्चों से विधानसभा भ्रमण के अनुभव के बारे में जाना और उन्हें राज्य की राजनीति, विधायी प्रक्रिया और लोकतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्रों को रीजनल साइंस सेंटर का भी भ्रमण करवाया गया, जहां उन्होंने विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में जाना।
विद्यालय के शिक्षकों ने इस भ्रमण को छात्रों के लिए सीखने का अनूठा अवसर बताया। उनका मानना था कि इस भ्रमण से बच्चों को राज्य की राजनीतिक संरचना और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिलेगी। छात्रों ने विधानसभा भ्रमण और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात को अत्यधिक प्रेरणादायक बताया और भविष्य में ऐसे और शैक्षणिक भ्रमण की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस शैक्षणिक कार्यक्रम को महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बताया।