रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर अटल नगर को देश के आधुनिक शहरों में शुमार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देशन में अगले 25 वर्षों तक शहरवासियों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई योजना बनाई गई है।
इस योजना के अंतर्गत अभनपुर के पास कोड़ापार से थनौद टीला एनीकट तक 16 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लगभग 109 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस पाइपलाइन का उद्देश्य गर्मी के मौसम में होने वाली पानी की कमी को दूर करना और पानी की बर्बादी को रोकना है।
खुली नहर की जगह पाइपलाइन से होगा लाभ
फिलहाल कोड़ापार से थनौद तक पानी की आपूर्ति एक प्राकृतिक खुली नहर के माध्यम से की जाती है। यह नहर लगभग 25 किलोमीटर लंबी है, जिससे पानी की काफी मात्रा बर्बाद हो जाती है। पाइपलाइन परियोजना के पूरा होने पर पानी की बर्बादी रुकेगी, और अपनी पूरी क्षमता के साथ पानी थनौद टीला एनीकट तक पहुंचेगा।
नवा रायपुर को मिलेगा स्थायी समाधान
नवा रायपुर अटल नगर के नागरिकों को गर्मियों में पानी की कमी का सामना न करना पड़े, यह परियोजना इसी उद्देश्य से शुरू की गई है। पाइपलाइन से न केवल पानी की आपूर्ति अधिक सुगम होगी, बल्कि यह शहर को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी।
शहर के विकास का नया अध्याय
मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के प्रयासों से नवा रायपुर अटल नगर एक अत्याधुनिक शहर बनने की ओर अग्रसर है। यह परियोजना न केवल पेयजल आपूर्ति को स्थिर करेगी, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत बनाएगी।