लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हरीश निहाल गिरफ्तार

रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हरीश निहाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने लगातार छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की।

विवरण के अनुसार, प्रार्थी गौरव महेश्वरी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 16 नवम्बर 2024 को रात 10:45 बजे अम्बुजा माल से अपने घर पैदल जा रहा था। जब वह साइंस सेंटर पुल के पास पहुंचा, तो एक अजनबी व्यक्ति ने उसे लिफ्ट दी और उसे स्कूटर में बिठाकर जबरदस्ती झाड़ियों की ओर ले जाने लगा। प्रार्थी ने स्कूटर से कूदने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और जेब में रखे पैसे निकालने के लिए कहा। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो आरोपी ने एटीएम कार्ड देख कर उसे एटीएम से पैसे निकालने के लिए मजबूर किया। प्रार्थी डरकर आरोपी के साथ दलदल सिवनी स्थित एटीएम गया और 4500 रुपये निकाले, जो उसके खाते में थे। आरोपी और रकम निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन प्रार्थी के पास सिर्फ 4500 रुपये थे। बाद में आरोपी प्रार्थी को वहीं छोड़कर भाग गया।

इस रिपोर्ट पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 719/24 धारा 308(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केशरी नंदन नायक को अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और आरोपी की पहचान सिविल लाईन रायपुर निवासी हरीश निहाल के रूप में की। टीम ने आरोपी की कड़ी मेहनत से तलाश की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में उसने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपी हरीश निहाल से 1000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त चाकू और दोपहिया वाहन बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी परेश पांडेय, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, आर. धनंजय गोस्वामी, अमित घृतलहरे, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम, आशीष पांडेय तथा थाना विधानसभा से सउनि. विष्णु प्रसाद वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *