0 डीआरजी एवं भैरमगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हुई पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता सुकलू फरसा की हत्या को अंजाम देने वाले चार नक्सली गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 14 दिसंबर शनिवार को डीआरजी बीजापुर एवं भैरमगढ़ की टीम चिहका, बिरियाभूमि की ओर सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा चिहका से 4 जनमिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम जिलाराम मंडावी ऊर्फ दलाल, बोटी मुचाकी ऊर्फ वड्डे, राजूराम पोड़ियाम ऊर्फ जोल्टू, राजाराम पोड़ियाम बताया। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों द्वारा भूतपूर्व सरपंच व भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सुकलू फरसा की हत्या में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरांत उन्हें न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया है।