खिलाड़ियों के बीच पहुंचे डीईओ बीआर बघेल

0  कलेक्टर द्वारा दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं बीआर बघेल 

जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सभी जिलों के लगभग 3 हजार उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजन के लिए कलेक्टर हरिस एस द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल बखूबी कर रहे हैं। वे समय समय पर खिलाड़ियों के बीच जाकर उनके भोजन, नाश्ता, विश्राम आदि की जानकारी ले रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को शहर के विभिन्न सामाजिक भवनों एवं स्कूलों में ठहराया गया है। सभी खिलाड़ियों के लिए रविवार को नाश्ता और भोजन की व्यवस्था इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम परिसर से लगे हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में किया गया है। व्यवस्था का जायजा लेने जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल सुबह से ही स्थल पर पहुंच गए। श्री बघेल खिलाड़ियों से मिले और उनका हालचाल जाना। साथ ही व्यवस्था के संबंध में उनसे बात करते हुए पूरे लगन और लक्ष्य के साथ प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतिभागियों के साथ नाश्ता भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *