कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। यह घटना पाली थाना क्षेत्र में स्थित एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत में हुई।
घटना का विवरण
ग्राम सैला निवासी 40 वर्षीय पंचराम रोहिदास, माखनपुर निवासी 56 वर्षीय आत्मा राम और मंगल सिंह, तीनों मकान की ऊपरी मंजिल पर प्लास्टर का काम कर रहे थे। काम के दौरान पंचराम रोहिदास का पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर सिर के बल गिर गया। चोट गंभीर होने के कारण पंचराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे, जिससे इस हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।