जगदलपुर। नगर निगम क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के शहीद पार्क चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य के कारण राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ठेकेदार द्वारा मटेरियल सामग्री छोड़ देने के कारण चौक पर धुल का गुबार उड़ने लगा, जिससे चार पहिया और दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। मलबे और निर्माण सामग्री को रास्ते से हटाए बिना काम पूरा होने के बाद जब वाहन तेज रफ्तार से दौड़े, तो धुल के गुबार से सारा इलाका सराबोर हो गया। राहगीरों ने भी इस स्थिति का सामना किया और उनका शरीर धुल से भर गया।
इसके अलावा, शहीद पार्क के पास एक बड़े नाले का निर्माण किया गया था, लेकिन नाले से जुड़ी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नाले का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है, जिससे स्थानीय जनता में नाराजगी है। आरोप है कि नाली निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई, और केवल 3 इंच की गहराई के साथ नाली बनाई गई, जबकि यह 8 इंच गहरी होनी चाहिए थी। बताया जा रहा है कि पार्षद की हठधर्मिता के चलते पुराने और मजबूत नाले को तोड़कर निम्न स्तर की नाली बनाई गई है।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि निगम आयुक्त इस निर्माण कार्य की गहरी जांच करें और दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हुए जनता ने इस घटिया निर्माण कार्य के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।