बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा जंगलों में चल रही है। सुरक्षा बल के जवानों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया।
ऑपरेशन की शुरुआत
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन एंटी-नक्सल अभियान के तहत शुरू किया गया था। आज सुबह सीआरपीएफ की 210 बटालियन, 168 बटालियन और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नेंड्रा और पुन्नूर के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सुबह लगभग 7 बजे पुलिस टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
दो नक्सलियों को किया ढेर
मुठभेड़ में जवानों ने दो पुरुष नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही, तलाशी के दौरान 12 बोर की बंदूक, एक देसी कट्टा (कंट्री गन), प्रिंटर, पिट्ठू बैग और नक्सल साहित्य सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ जारी
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों की टीम क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चला रही है।
जिले में बढ़ाई गई सतर्कता
घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के अन्य संभावित नक्सली ठिकानों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।