रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्था पर आंदोलन की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श हुआ।
चुनावी तैयारियों पर जोर
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। नगर पंचायतों और पालिकाओं में पर्यवेक्षक जिलों से नियुक्त किए जाएंगे, जबकि निगमों के लिए प्रदेश स्तर पर प्रभारी नियुक्त होंगे।
संविधान रक्षक कार्यक्रम की समीक्षा
बैज ने “संविधान रक्षक” कार्यक्रम की प्रगति और पिछले माह आयोजित गतिविधियों की समीक्षा की। साथ ही बूथ, सेक्टर, जोन और ब्लॉक स्तर पर खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए।
बैठक में शामिल वरिष्ठ नेता और जिलाध्यक्ष
बैठक में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्षों में रायपुर शहर से गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण से उधोराम वर्मा, बलौदाबाजार से हितेंद्र ठाकुर, गरियाबंद से भावसिंह साहू, धमतरी से शरद लोहाना, बालोद से चंद्रप्रभा सुधाकर, दुर्ग से गया पटेल और अन्य जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
धान खरीदी में अव्यवस्था पर चर्चा
धान खरीदी में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी। दीपक बैज ने इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने और किसानों के हित में संघर्ष करने का संकल्प जताया।
आने वाले चुनावों में कांग्रेस का लक्ष्य
बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं से संपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य निकाय और पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन करना है।