गांजा बिक्री करते तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख रुपये का मशरूका जब्त

रायपुर। राजधानी के थाना तेलीबांधा क्षेत्र के फुण्डहर स्थित शिव मंदिर के पास गांजा बिक्री करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

जब्त सामग्री:
टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3.380 किलोग्राम गांजा, नकद बिक्री रकम ₹5,300, एक स्विफ्ट कार (क्रमांक CG/04/JF/4221) और एक आईफोन 13 प्रो बरामद किया। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹7,00,000 आंकी गई है।

घटना का विवरण:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा “निजात अभियान” के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) के नेतृत्व में गठित 11 सदस्यीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि फुण्डहर स्थित शिव मंदिर के पास एक वाहन में गांजा बेचा जा रहा है।

टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को चिन्हित कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रदीप चौहान (34), ओमकार सेन (40), और साकीर उसमानी (34) बताए।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 809/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

फरार आरोपी की तलाश जारी:
घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के विवरण:

  1. प्रदीप चौहान (34): निवासी कालीबाड़ी चौक, थाना सिटी कोतवाली, रायपुर।
  2. ओमकार सेन (40): निवासी अश्वनी नगर, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर।
  3. साकीर उसमानी (34): निवासी छोटा पारा, थाना सिटी कोतवाली, रायपुर।

रायपुर पुलिस का “निजात अभियान” नशे के खिलाफ कार्रवाई में लगातार सक्रिय है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *