दुर्ग। जिले के भिलाई स्थित सूर्या टीआई मॉल में मैनेजर विनोद सिंह के साथ बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला काफी गरमाया है। मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित रंगोली बैंगल्स शॉप के संचालक और उनके परिवार ने मिलकर मॉल के मैनेजर पर हमला किया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार प्रशांत गुप्ता, उसके भाई रोहित गुप्ता और पिता राजेश गुप्ता ने मिलकर विनोद सिंह को लात-घूंसे और चप्पल से पीटा। मॉल के स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी हमले से पीछे नहीं हटे।
यह विवाद एक दिन पहले की घटना का परिणाम था। गुरुवार को मॉल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने सफाई के बाद गंदे पानी की बाल्टी रंगोली बैंगल्स शॉप के सामने रख दी थी, जिससे दुकानदार प्रशांत गुप्ता ने महिला सफाईकर्मी से बदतमीजी की। इस पर मैनेजर विनोद सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए प्रशांत को मना किया और दुकान के अंदर जाने को कहा, जिससे वह नाराज हो गया। इसके बाद शनिवार को उसने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर मैनेजर पर हमला कर दिया।
स्मृति नगर पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि विनोद सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
सूर्या मॉल प्रशासन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि मॉल में किसी भी प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।