राजेन्द्र जग्गी पुन: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) में सदस्य मनोनीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि भारतीय रेलवे में उपयोगकर्ताओं और रेलवे प्रशासन के बीच संवाद को सुदृढ़ करने के लिए परामर्शदात्री समितियों का गठन किया गया है। इसी कड़ी में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी को पुनः सदस्य के रूप में दो वर्ष की अवधि के लिए मनोनीत किया गया है। उनका कार्यकाल 01 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2026 तक रहेगा।

यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह पर रेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित की गई है। इस अवसर पर प्रदेश के चेम्बर पदाधिकारियों ने राजेन्द्र जग्गी को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। साथ ही, सभी ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए श्री जग्गी को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *