० कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम की हुई थी हत्या
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एक पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक नक्सली एक लाख रुपए का ईनामी है। बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहतडीआरजी बीजापुर एवं थाना नैमेड़ की टीम मोसला- दुरधा की ओर एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। अभियान के दौरान सूचना के आधार पर मोसला- दुरधा के जंगल से कडेर के भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम की 5 दिसंबर की हुई हत्या में शामिल 1 लाख के ईनामी मोसला इकाई अध्यक्ष सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा और जन मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर पंडरू उरसा को पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों से घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। जिस पर घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की पता तलाश की जा रही है। पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना नैमेड़ में वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें त न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।