नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करेंगे। यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दोपहर करीब 2 बजे पानीपत पहुंचेगा। इस दौरान वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की इस योजना का उद्घाटन करेंगे, जो 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए है, जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की है। इसके तहत महिलाएं एलआईसी के बीमा उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर सकती हैं और खुद को वित्तीय रूप से सशक्त बना सकती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि ‘‘देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना की शुरुआत एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत होगी, जो महिलाओं के जीवन को नया दिशा देगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी पानीपत में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। यह विश्वविद्यालय क्षेत्र के शिक्षा और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।
पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर के कई स्कूलों ने पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर अवकाश घोषित कर दिया है। इस ऐतिहासिक मौके पर पानीपत के नागरिकों और क्षेत्रवासियों को प्रधानमंत्री के संदेश और योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।
‘बीमा सखी योजना’ के तहत महिलाएं न केवल अपनी सामाजिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी, बल्कि यह उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता भी प्रदान करेगी। यह योजना महिलाओं को आर्थिक निर्णय लेने में समर्थ बनाएगी और उन्हें जीवन बीमा के महत्व के बारे में जागरूक करेगी।