स्टूडेंट्स ने सीआरपीफ जवानों से सीखा हौसला

0 सीआरपीफ कैंप पुसपाल का किया शैक्षणिक भ्रमण 

जगदलपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय बस्तर के विद्यार्थियों ने 188 बटालियन सीआरपीएफ कैंप पुसपाल का शैक्षणिक भ्रमण किया।
भारत सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक पर्यटन कराया जाता है। इसी कड़ी में बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देशन में सीआरपीएफ कैंप पुसपाल घाट बस्तर का जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत 240 विद्यार्थियों को सीआरपीएफ एवं फोर्स को करीब से जानने का मौका मिला। साथ ही उन्हें सीआरपीएफ की कार्य प्रणाली तथा नक्सल उन्मूलन के बारे में सीआरपीएफ की भूमिका बताई गई। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी ने विद्यार्थियों को अपना भविष्य संवारने के लिए कैरियर संबंधी सुझाव भी दिए साथ ही सीआरपीएफ के महत्व एवं ड्यूटी के बारे में अवगत कराया। भवेश चौधरी ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व समझाया तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान करते हुए उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। इस शैक्षिक भ्रमण के उपरांत विद्यार्थियों में जोश और जुनून देखते ही बन रहा था । विद्यार्थी सीआरपीएफ कैंप का भ्रमण करके गर्व महसूस कर रहे थे तथा जोश, जुनून और देश-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत नजर आए।विद्यार्थियों ने अपने संबोधन में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इतनी कठिन परिस्थितियों में की जा रही ड्यूटी तथा मातृभूमि के लिए उनके समर्पण को सराहा तथा कहा कि कैंप में आकर उन्हें बड़ी अच्छी प्रेरणा मिली है। जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीआरपीएफ कैंप के शैक्षणिक क भ्रमण को अभूतपूर्व एवं यादगार भ्रमण माना। इस अवसर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक गण तथा सहायक कमांडेंट द्वय ओमप्रकाश बिश्नोई एवं बन्नाराम तथा सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *