रायपुर। प्रदेश के कई अस्पतालों में दवाइयों की कमी की अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की कोई कमी नहीं है, और सरकार इस मामले में पूरी तरह से सर्तक है।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “प्रदेश के किसी भी अस्पताल में दवाइयों का शॉर्टेज नहीं है। समय-समय पर इस तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, लेकिन यह निराधार हैं। सरकार का पैसा प्रदेश की जनता के खून-पसीने से आता है, और इसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछली सरकार द्वारा खरीदी गई दवाइयों का उपयोग पूरी तरह से किया जाएगा, और जब तक वे खत्म नहीं हो जातीं, तब तक नई दवाइयां नहीं खरीदी जाएंगी।
मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार ने बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में 80 करोड़ रुपये से अधिक की दवाइयाँ भेजी थीं, जहां डॉक्टर्स की कमी है। इसके साथ ही, वहां हार्ट, किडनी और लिवर की जांच के लिए उपकरण भी भेजे गए थे। “इन दवाइयों और उपकरणों का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है,” मंत्री ने कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि अभी भी कई दवाइयां खराब हो रही हैं और इससे पहले कि नया स्टॉक खरीदी जाए, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पहले का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो जाए।
राजीव युवा मितान पर मंत्री का बयान
राजीव युवा मितान योजना को लेकर भी मंत्री ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना का लाभ केवल अपने कार्यकर्ताओं को दिया और इस कार्यक्रम से अपराधियों का भी संबंध था। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और इस वजह से यह योजना बंद करनी पड़ी।
निकाय चुनाव की तैयारियां: भाजपा की रणनीति
निकाय चुनाव को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा की तैयारी को लेकर अपनी रणनीति साझा की। उन्होंने कहा, “भाजपा सतत रूप से बैठक करती है और चुनाव की तैयारी करती है। हमारी रणनीति कछुआ की तरह काम करने की है, जबकि कांग्रेस हमेशा जल्दी शुरू करती है, लेकिन हमारी मेहनत अंततः जीत दिलाती है।”