रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों के ईवीएम के विरोध में शपथ नहीं लेने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इसे आधा-अधूरा कदम करार दिया।
झा ने लिखा तंज भरा पोस्ट
पंकज झा ने अपने पोस्ट में लिखा, “दो हफ्ते पहले मैंने कांग्रेस को यह मुफ्त सलाह दी थी। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस पर अमल किया है, लेकिन आधा-अधूरा। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों को शपथ नहीं लेने दिया गया। अगर कांग्रेस 2018 में ईवीएम विरोधी स्टैंड लेते हुए अपनी चुनी हुई सरकारों को शपथ लेने से मना कर देती, तो लोग उनकी बातों पर भरोसा कर सकते थे।”
उन्होंने आगे लिखा, “मात्र अंगुली कटा कर शहीद नहीं बना जाता। महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति वैसे भी खराब है। अब भी साख बचानी है तो ईवीएम से चुनी हुई सभी सरकारों और सांसदों से इस्तीफा दिलाकर यह साबित करिए।”
ईवीएम पर कांग्रेस का स्टैंड सवालों के घेरे में
गौरतलब है कि कांग्रेस लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठाती रही है। महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों का शपथ नहीं लेना भी इसी विरोध का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि, झा ने कांग्रेस की इस रणनीति को लेकर व्यंग्य करते हुए इसे दिखावटी कदम बताया।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
पंकज झा की इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान आगामी राजनीतिक बहस को हवा दे सकता है।