जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप के गृहग्राम कलचा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित सांसद कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच आज कलचा में हुआ। इस रोमांचक प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। सेमीफाइनल मुकाबला तोकापाल और डिमरापाल के बीच हुआ, जिसमें डिमरापाल ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच कल 7 दिसंबर को कलचा के मैदान पर होगा, जहां डिमरापाल की टीम का मुकाबला कलचा की टीम से होगा। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि होंगे।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51,000 रुपये और उपविजेता टीम को 31,000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा, साथ ही ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।
सेमीफाइनल के दौरान मुख्य अतिथि प्रांत प्रचार प्रसार विभाग के मीडिया सदस्य रोहन कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल नाग (कलचा सरपंच), देवदास बघेल (उप सरपंच कलचा), महादेव बघेल (गरावंड खुर्द सरपंच), कैलाश ठाकुर (नगरनार प्रखंड अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद), सुखमन नाग (नगरनार प्रखंड प्रचार प्रसार), दयाराम बघेल (नगरनार मंडल महामंत्री), जयराम बघेल (समिति अध्यक्ष), और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले का आयोजन शनिवार को कलचा मैदान पर होगा, जहां दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।