सुशासन और विकास की नई इबारत,जीपीएम जिले को 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जीपीएम जिले के मरवाही विकासखंड में 43.10 करोड़ रुपये की लागत से 37 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन को प्रदेश के विकास की रीढ़ बताया।

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा विस्तार

कार्यक्रम में मंत्री जायसवाल ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 3 करोड़ और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा पहला कर्तव्य प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।” उन्होंने बताया कि जिले में पिछले एक साल के भीतर 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है।

विकास के नए आयाम

मंत्री जायसवाल ने ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ 43.10 करोड़ रुपये की लागत से 37 परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें से 32.38 करोड़ रुपये की लागत के 30 कार्यों का भूमिपूजन और 10.72 करोड़ रुपये के 7 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जिले में आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की तारीफ

मंत्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक साल पूरे होने का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने शून्य सहनशीलता की नीति के साथ सरकार चलाई है और प्रदेश के हर वर्ग को न्याय दिया है।”
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा:

  • 18 लाख आवासहीन परिवारों को घर मुहैया कराया।
  • किसानों को दो साल का बकाया बोनस और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये क्विंटल की दर से की।
  • महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की मदद।
  • तेंदूपत्ता की कीमत को बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया।
  • आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी।
  • रोजगार और पारदर्शी भर्ती में विशेष पहल करते हुए पीएससी घोटाले की निष्पक्ष जांच शुरू की।

शून्य सहनशीलता और विकास का वादा

मंत्री ने कहा, “हमने विकास के हर क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने पिछले एक साल में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।” इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंत्री जायसवाल ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार सभी वादों को निभाएगी और विकास की गति को और तेज करेगी। इस भव्य आयोजन ने न केवल जीपीएम जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के विकास और सुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *