रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स एलएलपी के कार्यालय पर शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी (CGST) की टीम ने अचानक दबिश दी है। यह छापेमारी टैक्स चोरी के शक में की गई है, जिसमें टीम द्वारा कार्यालय में मौजूद सभी लेन-देन के दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सीजीएसटी टीम चार गाड़ियों में सवार होकर शंकर नगर स्थित इस नए कार्यालय में पहुंची और वहां कामकाजी दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। यह कार्यालय महज दो महीने पहले खोला गया था, जिससे इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। टीम के सदस्य अभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर रहे हैं, ताकि टैक्स चोरी से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता लगाया जा सके।
सेंट्रल जीएसटी की इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है और व्यापारियों में इस छापेमारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जांच के बाद अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह छापेमारी एक संकेत है कि केंद्र सरकार अब टैक्स चोरी के खिलाफ और सख्त कदम उठा रही है।