कांकेर। जिले के थाना कोयलीबेडा के तहत ग्राम काकनार और कुरकुंज के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ DRG और BSF की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष नक्सली विरोधी अभियान के दौरान हुई।
सुरक्षा बलों को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जंगल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू किया। 5 दिसंबर को सुबह लगभग 10 बजे, ग्राम कुरकुंज के जंगल में नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया और सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जो लगभग 20-25 मिनट तक चली। नक्सलियों के बढ़ते दबाव को देखकर वे जंगल और पहाड़ियों में छिपकर भाग गए।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्रियां बरामद की। बरामद सामग्री में एक 12 बोर बंदूक, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य, वर्दी, बैटरी और अन्य सामान शामिल थे। इसके अलावा, 4 दिसंबर को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक पुराने डेरें को भी नष्ट किया था।
मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं और अभियान जारी है।
बरामद सामग्रियों का विवरण:
- 12 बोर बंदूक – 01 नग
- 12 बोर कारतूस – 09 नग
- 5.56 mm इंसास मैगज़ीन – 01 नग
- नक्सली वर्दी – 03 नग
- नक्सली साहित्य – 10 नग
- सोलर प्लेट – 01 नग
- बैटरी – 03 नग
- डेडोनेटर – 04 नग
- चाकू – 01 नग
- मेमोरी कार्ड – 01 नग