करकनगुड़ा, भीमापुरम जंगल मे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़

0  घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सल सामाग्र बरामद 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों में आमना सामना हो गया। दोनों ओर से जमकर गोलियों की बौछार हुई और अंततः नक्सली भाग निकले। फोर्स ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर सुकमा जिले के रायगुड़ेम में नए स्थापित कैंप से सुरक्षा बलों की टीम विशेष नक्सली विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। टीम में 206वीं वाहिनी कोबरा बटालियन, 223वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। सुकमा जिले में आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन एवं सुकमा एसपी किरण चव्हाण, कमांडेंट पुष्पेंदर कुमार, 206 वाहिनी कोबरा, कमांडेंट नवीन कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में सजगता के साथ सेवा दे रहे जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चिंतलनार क्षेत्र के ग्राम भीमापुरम, करकनगुड़ा, रायगुड़ेम व आसपास जंगल की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान दोपहर करीब सवा दो बजे ग्राम करकनगुड़ा, भीमापुरम केे पास पहले से घात लगाए बैठे पीएलजीए बटालियन एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के सशस्त्र नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से लगभग 25 मिनट तक फायरिंग होती रही। फोर्स के भारी पड़ने पर नक्सली जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर वहां नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गईं। मुठभेड़ व सर्चिंग खत्म होने के बाद सभी जवान सुरक्षित कैंप लौट आए।
ये चीजें हुईं बरामद
भीमापुरम, करकनगुड़ा व रायगुड़ेम के जंगल से बरामद सामग्री कैंप में लाई गई है। इन सामग्रियों में कपड़ा 6 मीटर, काले व सफ़ेद बटन 700 नग, पेंट हुक 600 नग, काला सिलाई धागा 110 रोल कम्बेड कपड़ा कटिंग अवशेष, बैटरी 4 नग, पेंट रबर इलास्टिक 1 रोल 40 मीटर, पोच रोल एराड 50 मीटर, पेंट चेन 5 मीटर, पेंट 1 नग, पिट्ठू व लाल कपड़ा 1 नग, मोबाईल पोच (कम्बेड) कपड़ा 1 नग, पानी बाटल कवर (कम्बेड) 1 नग
हाथ घड़ी डिजीटल 1 नग,बम फटाका 5 नग, सुजा 1 नग, नायलोन वायर 1 बंडल, तीर-धनुष 3 नग, सेनेटाईजर बाटल 1 नग 1.5 एमएम बिजली वायर 20 मीटर, टार्च 1 नग, 2 एमएम बिजली वायर 20 मीटर, घड़ी बैटरी पैनासोनिक 1.5 वाट की 10 नग, इंज डेरिथिलिन 23 नग, प्राथमिक उपचार किट 2 नग, ऑपरेशन सिरिंज 1 नग, मरहम ट्यूब 1 नग,  फर्स्ट एड  स्टील बाक्स 2 नग, सोलर चार्जिंग वायर 1 नग, मोबाईल चार्जर 1 नग, हेडफोन 1 नग, वायरलेस  निक बैंड हेड फोन 1 नग, स्टील केबल 3 नग, दवाईयां 11 नग, एमसिल 2 नग, कपड़ा धोने का साबुन 10 नग, नहाने का साबुन 10 नग इन्फयुलेशन (स्टाराईम) 33 नग, नक्सली साहित्य बुक 51 नग, नक्सली पर्चा, पीएलजीए लाल झंडा 1 नग,  लाल बैनर 2 नग, पीएलजीए स्टील सिंबल बड़े 2 नग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *