मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक साल पूरा होने पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की घोषणा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर जनता के सामने अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पेश करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने एक साल में जो भी विकास कार्य किए हैं, उनकी उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जनता को बताया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इन कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है।”

मुख्यमंत्री ने हाल ही में नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं।” मुख्यमंत्री ने शहीद प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “उनकी वीरता और बलिदान हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”

इसके अलावा, मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया और उन्हें पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी।

इस वर्ष 3 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, और 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री साय ने पदभार संभाला था। अब, एक साल पूरा होने के बाद सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *