बकावंड। क्षेत्र के ग्राम सरगीपाल में जिला प्रशासन के उड़न दस्ता दल ने अवैध रूप से भंडारित लगभग 200 बोरी धान को जप्त किया है। तहसीलदार नीतेश वर्मा के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक, मंडी निरीक्षक और पुलिस बल ने सरगीपाल के रवि बघेल के घर पर छापा मारकर अवैध रूप से भंडारित 200 बोरी धान बरामद किया। रवि बघेल के पास मात्र 80 डिसमिल कृषि भूमि है। इतनी कम जमीन में 200 बोरा धान की उपज प्राप्त नहीं हो सकती। वहीं धान के साथ तौल मशीन भी जप्त की गई है। बोरों के धान का सैंपल लिया गया तो अलग-अलग किस्म के धान मिले। तहसीलदार नीतेश वर्मा ने बताया कि धान का की किस्म और क्वालिटी अलग-अलग हैं। अब मंडी निरीक्षक मंडी अधिनियम के तहत करवाई करेंगे।