रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की लगातार हार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने पूछा कि आखिरकार इस बार-बार हो रही हार का जिम्मेदार कौन है? कश्यप ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भी ऐसा कोई कांग्रेस नेता सामने नहीं आ रहा है, जो हार की जिम्मेदारी ले सके या फिर इसकी जिम्मेदारी तय कर सके। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में पसरे सन्नाटे को लेकर भी सवाल उठाए।
केदार कश्यप ने याद दिलाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें वह केवल 35 सीटों पर सिमट कर रह गई, जबकि भाजपा ने 54 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की थी। कश्यप ने कहा कि भाजपा को सर्वाधिक वोट प्रतिशत भी मिला था। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मैदान में उतरकर अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाई, लेकिन कांग्रेस को फिर से हार मिली। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, शिव कुमार डहरिया जैसे नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया।
कश्यप ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह दावा कर रहे थे कि भाजपा की सरकार का कोई काम नहीं है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, लेकिन परिणाम इसके विपरीत आया। भाजपा ने कांग्रेस को बड़ी लीड से हराया और यह साबित किया कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है।
वन मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की लगातार हार के बाद पार्टी पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल छत्तीसगढ़ में हिंसा फैलाने और अपराध बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने बार-बार कांग्रेस को नकारा। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति का यह सिलसिला जारी रहेगा और पार्टी खत्म हो जाएगी, क्योंकि अब तक कोई भी नेता हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।