जिला बदर आदेश का उल्लंघन, निगरानी बदमाश गिरधर बारले गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में गुंडा-बदमाशों पर सख्त नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना कुरूद पुलिस ने एक निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए धमतरी जिले में घुसा था।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निगरानी बदमाश गिरधर बारले उर्फ बंटी (28 वर्ष), निवासी छाती, बिना अनुमति धमतरी जिले में प्रवेश कर अपने गांव छाती मंडी चौक के पास घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लिया।

वैध दस्तावेज नहीं थे प्रस्तुत
पूछताछ में गिरधर बारले अपने पास जिले में प्रवेश के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उसे छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 और धारा 223(ए) बीएनए के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

जिला बदर आदेश का उल्लंघन
आरोपी गिरधर बारले को पहले जिला दंडाधिकारी, धमतरी द्वारा 6 अगस्त 2024 को जिला बदर का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद उसने आदेश का उल्लंघन कर जिले में प्रवेश किया।

टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना कुरूद के प्रआर. डैनी मंडावी, प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद, महिला आरक्षक प्राची गुप्ता और नगर सैनिक हेमंत ध्रुव ने विशेष भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और सूझबूझ से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *