जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघटित होकर कार्य करे आदिवासी समाज के लोग : राजाराम तोड़ेंम

बकावंड। छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के पददाधिकारीयों ने अपने समाज को एकजुट करने में इन दिनों बस्तर जिले के विभिन्न ग्रामों में पेसा ग्राम सभा का आयोजन जोरों से कर रहे हैं। ऐसा ही बकावंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपाल पटेल पारा के मुरिया समाज भवन में आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे छ. ग.सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेंम ने सर्व प्रथम गांव की माता की पूजा अर्चना की और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा समाज को एकजुट कर उन्हे पेसा कानून के बारे में जानकारी देना जरूरी है। इस एक्ट का मुख़्य उद्देश्य आदिवासी इलाकों के जल , जंगल और जमीन को सुरक्षित करना अनिवार्य है ।

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बस्तर जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने भी समाज के लोगों को ध्यानाकर्षण कराते हुए आगे कहा इसके लिए गावों में वन भूमि समिति गठन करना,हर गांव में वन अधिकार समिति होना अनिवार्य है।समाज नाईक,पाइक,माझी,पुजारी,पटेल का सबसे जबाबदारी पद है। इन्ही लोग पहले से ग्राम को संचालित कर रहे थे।
इस अवसर में लखेश्वर कश्यप ने कहा की आदिवासी समाज के कल्याण के लिए जल जंगल जमीन को बचाने के लिए समाज के अनेक लोगों ने बलिदान दिया है उन्हें भी याद करना जरूरी है। जमीन को बचाने के लिए कई हजारों में हमारे लोगों ने बलिदान दिया है।बाहर के जो लोग आते हैं उनसे समाज के लोग बिलकुल भी नहीं डरे । अपने हक की लड़ाई के लिए समाज के लोगो को सामने आना पड़ेगा ।यह लड़ाई पहले की तरह नहीं है बल्कि अब कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है कागज की लड़ाई करने समाज एकजुट होकर मिलकर कार्य करे । बेवजह की राजनीति से बाज आए । हर ग्रामों में ग्राम सभा को पावर फूल बनाने की जरूरत है। ग्राम सभा में जो पावर है वो अन्य जगहों पर नहीं है। इस अवसर पर,प्रांतीय उपाध्यक्ष कौशल नागवंशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पकलुराम कश्यप,विशाल,पूरन सिंह कश्यप, बुदरू बघेल,चरणसिंह बघेल,जटी कश्यप,लखमू कश्यप,समल बघेल,डमरूधर मौर्य,धीरज कश्यप, मोहन कश्यप, प्रेमसिंह कश्यप,चुमेश्वर बघेल,रविशंकर, आदि माताएं बहनें मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुरिया समाज के भवन का भी उद्घाटन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *