पेड़ से लटकी मिली ग्रामीण की लाश, उरगा पुलिस कर रही जांच

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के नवलपुर नवापारा गांव में एक ग्रामीण की लाश पेड़ से लटकी मिली। सुबह खेत में फसल काटने पहुंचे ग्रामीणों ने यह मंजर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उरगा थाना पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और जांच शुरू की। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन सिंह बिंझवार के रूप में हुई है।

तीन दिन से लापता था मोहन सिंह

मृतक के परिजन सजन लाल ने बताया कि मोहन सिंह पिछले तीन दिनों से लापता था। परिवार ने उसकी तलाश आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के घरों में की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मोहन सिंह खेती-किसानी का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से घर पर चुपचाप रहता था। पूछने पर भी वह किसी बात का जवाब नहीं देता था।

परिवार में पत्नी और बेटी

मोहन सिंह अपने पीछे पत्नी अंजोरा बाई और 14 साल की बेटी को छोड़ गया है, जो कक्षा सातवीं की छात्रा है। परिवार उसकी मौत के कारणों को लेकर सदमे में है।

जांच के केंद्र में कई सवाल

मोहन सिंह चिचोली गांव का निवासी था, लेकिन वह नवलपुर नवापारा कैसे पहुंचा, यह पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है। उरगा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चलेगा।गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहन सिंह स्वभाव से शांत था और कभी किसी से विवाद नहीं करता था। हालाँकि, उसके हाल के व्यवहार में बदलाव देखा गया था। पुलिस ने ग्रामीणों और परिवार से अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध जानकारी या घटना से परिचित हों तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। घटना की गहनता से जांच की जा रही है ताकि वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *