जगदलपुर। बस्तर संभाग के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में बुधवार को सुबह करीब 7.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य तेलंगाना के मुलुगु में था और इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है।
बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिलों और जगदलपुर सहित कई जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।भूकंप से कहीं भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन लोग दहशत में जरूर आ गए थे। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया।