धमतरी। जिले के नगरी ब्लॉक स्थित टाइगर रिजर्व रिसगांव आमाबहार में मंगलवार रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक हाथी ने तीन साल की कमार बच्ची को मार डाला। इस घटना से इलाके में भय का माहौल बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई। कमार परिवार के सदस्य अपने घर में सो रहे थे, तभी एक हाथी घर में घुस आया। उसने बच्ची को अपनी सूंड से उठाकर बाहर ले आया और फिर उसे बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला।
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और अब हाथियों के आतंक पर काबू पाने के लिए वन विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।