कवर्धा। जिले के पंडरिया तहसील के ग्राम कोयलारी कांपा में पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीण भारत जांगड़े ने पंचायत सचिव मालिक राम गोयल पर आरोप लगाया कि उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 1000 रुपये की रिश्वत मांगी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सचिव द्वारा रिश्वत मांगते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग किया और दबाव डालकर रिश्वत की मांग की।
वीडियो के आधार पर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा छोटे-छोटे कामों के लिए भी रिश्वत ली जा रही है, जो भ्रष्टाचार का एक जीवित उदाहरण है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि ऐसे मामलों में कार्रवाई की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत सचिव को तत्काल पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।